
Rajasthan News: राजस्थान के पीड़ित परिवार का आरोप है कि रुपए नही देने पर वार्डबॉय ने शव के हाथ तक नहीं लगाते और अस्पताल में खड़े एम्बुलेंस चालक शव को श्मशान तक ले जाने का मनमाना किराया मांगते है. पीड़ित परिजनों जैसे तैसे व्यवस्था कर शव को शमशान तक लेकर जा रहे है.
कोई टिप्पणी नहीं