Rajasthan News Live Updates: टाउते तूफान का असर, तेज बारिश, पेड़ उखड़े, बिजली गुल, नक्की झील में उठी लहरें

Rajasthan News, 19-May-2021: कम प्रेशर के साथ राजस्थान में प्रवेश करने वाले टाउते तूफान (Tauktae cyclone) के कारण प्रदेश के कई जिलों में बारिश (Rain) का दौर चल रहा है. इससे तापमान में खासा गिरावट दर्ज की गई है. कई जिलों में तेज अंधड के कारण सैंकड़ों पेड़ धराशायी हो गये. कई जगह बिजली के पोल भी गिर गये, जिससे विद्युत आपूर्ति (Power supply) भी गड़बड़ा गई है.

कोई टिप्पणी नहीं