स्मृति शेष: सरिस्का और पुष्कर से खास लगाव था राजीव गांधी का, निधन से 10 दिन पहले आये थे जोधपुर

Today is death anniversary of Rajiv Gandhi: देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का राजस्थान से विशेष लगाव था. वे यहां कई बार आये. वे निधन से 10 दिन पहले भी जोधपुर आये थे और आमसभा को संबोधित किया था. राजस्थान में पुष्कर और सरिस्का उनकी पसंदीदा जगह थी.

कोई टिप्पणी नहीं