सतीश पूनिया ने सुजानगढ़ में फूंका उपचुनाव का बिगुल, कार्यकर्ताओं की टटोली नब्ज

sujangarh bye election: सुजानगढ़ में भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर रहती आई है. पिछले तीस साल में यहां एक बार भाजपा तो एक बार कांग्रेस जीतती आई है. मास्टर भंवरलाल के निधन के बाद यहां कांग्रेस को सहानुभूति की लहर पर भरोसा है. बीजेपी के पास मुकाबले के लिए मास्टर जैसे कद का चेहरा नहीं है.

कोई टिप्पणी नहीं