मिलिए जोधपुर के लखपति-करोड़पति कबूतरों से

कबूतर धन कमा रहे हैं, सुनने में अटपटा जरूर लगेगा लेकिन यह सच है. आसोप के कबूतरों के नाम 360 बीघा जमीन है. बैंक एकाउंट और पैन नंबर भी है. बताया जाता है कि रियासती काल में आसोप के धनाढ्य लोग जिनके कोई वारिस नहीं था, तो उन्होंने अपनी जमीन कबूतरों के नाम लिख दी.

कोई टिप्पणी नहीं