कोटा में तीन अस्पतालों केे 900 ठेका कर्मचारी रोज कर रहे हैं 2 घंटे हड़ताल

कोटा में काम बंद हड़ताल में अस्पताल में कैस काउंटर, पर्ची काउंटर, वार्ड बॉय, सफाई कर्मी, ट्रॉलीकर्मी, दवा काउंटर, लेखा शाखा, एक्सरे विभाग, सहित अस्पताल के कई वार्डों में कार्यरत ठेका शामिल हैं, इससे अस्पताल की मेडिकल सेवाएं प्रभावित हो रही हैं.

कोई टिप्पणी नहीं