जोधपुर: मासूम भाई को बचाने के लिए जंगली सूअर से भिड़ गई 10 वर्षीय बहन
जोधपुर के ओसियां इलाके (Osian area) में आज दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां एक जंगली सूअर (Wild boar) ने मासूम बच्चे पर हमला बोल दिया. यह देखकर उसकी महज 10 वर्षीय बहन जंगली सूअर से जा भिड़ी और उसे बचा लिया.
कोई टिप्पणी नहीं