दंपती ने व्यापारी को जबरन नग्न कर बनाया वीडियो, ब्लैकमेल कर मांगे 10 लाख रुपये
श्रीगंगानगर में दो दंपतियों ने एक व्यापारी को नग्न कर उसका जबरन वीडियो (Nude videos) बना लिया. बाद में उसे डिलीट करने की एवज में उससे 10 रुपये मांगे. पुलिस ने हैनी ट्रेप (Honey trap) के जरिये वसूली करने वाले इस गिरोह को पकड़ लिया है.
कोई टिप्पणी नहीं