
आपने घर, दुकान या मंदिर निर्माण के दौरान नींव भरने में पानी का इस्तेमाल तो होते देखा होगा, लेकिन आज हम आपको एक मंदिर निर्माण के दौरान उसकी नींव भरने में दूध, दही और घी के उपयोग का ऐसा नजारा दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आप खुद चौक जाएंगे. राजस्थान के झालावाड़ जिले के रटलाई इलाके में श्रद्धालुओं ने तकरीबन 11 हजार लीटर दूध का इस्तेमाल मंदिर की नींव भरने में किया. आपको बता दें कि रटलाई के सांवलपुरा देवनारायण मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य चल रहा है. इसके तहत मंदिर को नया स्वरूप देने के लिए करीब 1 करोड़ रुपये से निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसी के लिए आज मंदिर की नींव भराई का कार्यक्रम था.
कोई टिप्पणी नहीं