Jodhpur- सगाई में माता-पिता को खो चुके युवक का लॉकडाउन में मंगेतर ने थामा हाथ

कभी कभी जिंदगी के सपने पूरे होते होते अधूरे रह जाते हैं. जोधपुर (Jodhpur) के एक युवक के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है. खुशी की घड़ी में गमों का ऐसा पहाड़ टूट कि वह खुद अंदर से टूट गया. खुद की सगाई में माता-पिता और भाई को खो चुके इस युवक के जीवन में 2 दिन पहले फिर बहार आई है.

कोई टिप्पणी नहीं