कैसे पाकिस्तान में पनप रहे हैं भारत आने वाले टिड्डियों के दल?

रेगिस्तानी टिड्डियों (Desert Locust) के प्रजनन के लिए पाकिस्तान (Pakistan) फ्रंट लाइन देश रहा है. बसंत और गर्मियों के मौसम में बलूचिस्तान (Balochistan) के अंदरूनी इलाकों में टिड्डी दल पनपते हैं क्योंकि यहां उनके लिए मौसम अनुकूल होता है. जानिए कि पाकिस्तान में अपनी आबादी बढ़ाकर टिड्डियों का ये हुजूम भारत (India) की तरफ कैसे रुख करता है.

कोई टिप्पणी नहीं