घर में पानी की हुई कमी तो नौवीं कक्षा के छात्र ने मौसम की नमी से बनाया पानी

जयपुर के के नौवीं कक्षा के छात्र अन्वेषण खन्ना (Anweshan Khanna) के घर पानी की किल्लत (water Shortage) रहती थी. उन्होंने इस संकट से पार पाने के लिए मौसम की नमी से ही पानी बना डाला. पानी भी ऐसा है कि जिसे हम पीने के काम ले सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं