दौसा: जिस्मफरोशी का ऑनलाइन हाईटेक खेल, दो लड़कियों समेत चार लोग गिरफ्तार
दौसा (Dausa) जिले में हाईटेक (High tech) तरीके से जिस्मफरोशी (Prostitution) का धंधा चलाया जा रहा है. यहां पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों से होटल में ऑनलाइन (Online) लड़कियां बुलाकर इस धंधे को पनपाया जा रहा है. सोमवार को पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह को अपने शिकंजे में लिया है.
कोई टिप्पणी नहीं