बाड़मेर : 29 फरवरी को 'थार के वीर' कार्यक्रम में याद किए जाएंगे वीर सपूत
बाड़मेर (Barmer) के सैनिकों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है. समय-समय पर यहां के जवानों ने देश हित में अपना बलिदान (Sacrifice) दिया है. आज संपूर्ण देश बाड़मेर को शूरता और वीरता (Bravery) के नाम से जानता है. आगामी 29 फरवरी को बाड़मेर के शहीदों और मरूभूमि के वीर सपूतों की याद में एक बार फिर 'थार के वीर' (Thar ke veer) कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं