
हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ (Hanumangarh) जिले के पीलीबंगा (pilibanga) में आपसी रंजिश को लेकर युवाओं के एक गुट ने दूसरे गुट पर हमला कर दिया. इस घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहा है. वायरल वीडियो में दो बाइक सवार आधा दर्ज युवक एक अन्य बाइक को रोकते हैं और बाइक सवार दो युवकों पर हमला कर देते हैं. इस मारपीट वे एक युवक की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. घटना पीलीबंगा के राजकीय चिकित्सालय के पास खरलिया रोड की बताई जा रही है. घटना के बाद हमलावर बाइक पर फरार होने लगे तो दूसरे पक्ष के कुछ लोग पहुंच गए और उन्होंने हमलावरों को पकड़ने का भी प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे. घटना की सूचना मिलने पर पीलीबंगा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर हमलावर को तलाश शुरू की. एक आरोपी को राउंडअप कर लिया गया जबकि उसके अन्य साथी फिलहाल फरार हैं. जिस युवक पर हमला हुआ है उसकी जानकारी भी पुलिस जुटा रही है.
कोई टिप्पणी नहीं