पुलिस पर युवक को घर में घुसकर पीटने का आरोप, पीड़ित परिवार ने DSP से की शिकायत
घाटोली थानाधिकारी (Police Station Incharge) व पुलिसकर्मियों पर रात के समय एक घर में घुसकर घर में मौजूद युवक की जमकर पिटाई (Police beat young man) करने का आरोप लगा है. इस दौरान बीच-बचाव के लिए आए परिवार के अन्य सदस्यों व पड़ोसियों को भी पुलिस ने धमका कर मौके से भगा दिया. दूसरी तरफ पुलिस ने युवक को पीटने से इंकार किया है.
कोई टिप्पणी नहीं