
अपराधियों (Criminals) से गठजोड़ के कारण सुर्खियों में आए कोटा के पुलिसकर्मियों (Policemen) के खिलाफ आखिरकार पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने कड़ा कदम उठा ही लिया है. पुलिस निरीक्षक जोधाराम गुर्जर (CI Jodharam Gurjar) और सहायक पुलिस उप निरीक्षक सूर्यवीर सिंह (ASI Suryavir Singh) को पुलिस सेवा से बर्खास्त (Dismissed) कर दिया गया है.
कोई टिप्पणी नहीं