चूरू: महिला के चक्कर में बड़े भाई ने सगे छोटे भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला

चूरू (Churu) जिले के सिद्धमुख (Siddhmukh) थाना इलाके में एक महिला के चक्कर में रिश्तों का खून (Murder of relationships) कर दिया गया. यहां बड़े भाई ने अपने सगे छोटे भाई की कुल्हाड़ी से वारकर उसकी नृशंस हत्या (Brutal murder) कर दी. दोनों भाइयों की रंजिश के पीछे एक महिला (Female) बताई जा रही है.

कोई टिप्पणी नहीं