
जयपुर. व्याख्याता भर्ती परीक्षा (RPSC School Lecturer Exam 2019) की तिथि स्थगित करने और नई तिथि जारी करने की मांग को लेकर हुए आंदोलन के बावजूद शुक्रवार से परीक्षा (RPSC School Lecturer 2019 Exam) शुरू हो गई. यह व्याख्याता भर्ती परीक्षा 3 से 13 जनवरी तक आयोजित होने जा रही है और इसकी तिथि आगे बढ़वाने को लेकर राजधानी में कई दिनों तक अभ्यर्थियों ने आंदोलन किया लेकिन सरकार ने तय समय पर ही परीक्षा करवाने के अपने निर्णय पर अडिग रही. सरकार की ओर से सिंतबर महीने में एक और व्याख्याता भर्ती परीक्षा आयेाजित करने का फैसला पूर्व में ही ले लिया जा चुका है. सिंतबर में तीन हजार पदों की व्याख्याता भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी.
कोई टिप्पणी नहीं