जान जोखिम में डाल इस 'तहसीलदार' ने जीत लिया दिल! ग्रामीण हुए मुरीद
राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले में तैनात 46 वर्षीय तहसीलदार मुकंद सिंह शेखावत (Mukand Singh Shekhawat) के चर्चे आज चारों ओर हैं. वजह है जान जोखिम में डाल कुएं से एक बुजुर्ग के शव को निकालने का ऐसा काम किया, जिसे रेस्क्यू टीम (Rescue team) ने भी करने से इंकार कर दिया था.
कोई टिप्पणी नहीं