टिड्डी टेरर: पाली, जालोर और बाड़मेर में किसानों की सांसें अटकी, फसलें नष्ट

टिड्डियों (Locusts) ने पश्चिमी राजस्थान (Western rajasthan) में प्रशासन को हलकान कर रखा है. पाकिस्तान (Pakistan) से आए टिड्डी दलों ने गुजरात (Gujarat) की सीमा से सटे राजस्थान के जिलों में तबाही (Destruction) मचाते हुए पाली जिले के गोड़वाड़ क्षेत्र के बाद अब रोहट उपखण्ड को निशाना बनाया है.

कोई टिप्पणी नहीं