कई भाषाओं में गाते हैं लोक गायक अनवर खान, सरकार नवाजेगी 'पद्मश्री' पुरस्कार से

वर्ष-2020 में 'पद्मश्री' पुरस्कार (Padmashree) पाने वाली देशभर की हस्तियों की सूची में शामिल जैसलमेर (Jaisalmer) के प्रख्यात लोक कलाकर अनवर खान (Anwar Khan) का मानना है कि शास्त्रीय संगीत की आत्मा (Soul of music) लोक गीतों में बसती है.

कोई टिप्पणी नहीं