राजस्थान के लाल का कमाल, अफ्रीका के किलिमंजारो पर फहराया तिरंगा

दो दिन पहले 26 जनवरी को एक तरफ जब पूरा देश 71वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) की खुशियां मना रहा था वहीं दूसरी तरफ सीकर (Sikar) का एक युवा बेहद खराब मौसम (Bad weather) के बावजूद अफ्रीका महाद्वीप (Africa continent) की सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो (Kilimanjaro) पर तिरंगा फहराने के लिए चुनौतियों से जूझ (struggle) रहा था.

कोई टिप्पणी नहीं