नवाचार: अलवर में एक और सरकारी स्कूल की सूरत बदली, यहां जहाज में बैठकर पढ़ते हैं बच्चे

अलवर. जिले में सरकारी स्कूलों (Government schools) की बदलती सूरत देशभर में मिसाल (Example) बनती जा रही है. शिक्षा (Education) के क्षेत्र में नवाचार से अलवर (Alwar) देश-विदेश में चर्चाओं में बना हुआ है. यहां सरकारी स्कूलों में पहले हो चुके नवाचारों (Innovations) के बाद अब हल्दीना के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल को पानी के जहाज (Ship of water) का रूप देकर यहां अत्याधुनिक डिजिटल क्लास रूम बनाये गए हैं. 

कोई टिप्पणी नहीं