
दौसा जिले (Dausa District) का चांदुसा गांव को मिनी इजरायल (Mini Israel) कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी. इस गांव के किसानों ने बूंद बूंद पानी को बचाकर खेती करना शुरू कर दिया है. मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम (Mini Sprinkler System) अपनाने से किसानों को 40% तक जल की बचत होती है, वही फसल उत्पादन में भी 20% तक की बढ़ोतरी होती है.
कोई टिप्पणी नहीं