1 लीटर पानी में पौधा उगाने की तकनीक ईजाद करने वाले सुंडाराम अब होंगे 'पद्मश्री

मेहनत और लगन के बूते सब कुछ संभव (Possible) है. यह साबित करके दिखाया है सीकर जिले के दांता कस्बे के प्रगतिशील किसान सुंडाराम वर्मा (Sundaram Verma) ने. 1 लीटर पानी में पौधा उगाने की तकनीक हासिल कर चुके वर्मा को कृषि क्षेत्र (Agricultural sector) में किए गए नवाचारों पर भारत सरकार ने इस साल 'पद्मश्री' (Padmashreei) देने की घोषणा की है.

कोई टिप्पणी नहीं