अब सिपाही भी कर सकेंगे मुकदमों की तफ्तीश, 105 कांस्टेबल को दी जा रही ट्रेनिंग

चूरू (Churu) जिले में पुलिस महकमे में अब सिपाही यानी कांस्टेबल (Constable) भी मुकदमों (cases) की तफ्तीश (investigation) कर सकेंगे. विभाग में अनुसंधान अधिकारियों की चल रही कमी को पूरा करने के लिए हाल में पुलिस मुख्यालय ने यह निर्णय लिया है.

कोई टिप्पणी नहीं