कोटा में 102 मासूम बच्चों की मौत का मुद्दा गरमाया, सियासत और ट्वीटर वार जारी

राजस्थान के कोटा (Kota) संभाग मुख्यालय पर स्थित जेके लॉन अस्पताल (JK Lawn Hospital) में मासूम बच्चों की जान जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. महज दिसंबर माह में 100 बच्चों की मौत (Death) के बाद मामला राष्ट्रीय स्तर (National level) पर गरमा गया है.

कोई टिप्पणी नहीं