अलवर: थाना लॉकअप ब्रेक कांड के बाद सतर्क हुई सरकार, बहरोड़ में बनेगी नई जेल

अलवर (Alwar) जिले के बहरोड़ में पुलिस थाना लॉकअप ब्रेक कांड (Behror police station lockup break case) के बाद अब सरकार यहां अतिरिक्त सतर्कता (Extra vigilance) बरती रही है. यहां कैदियों के लिए नई जेल बिल्डिंग (New Jail Building) बनाई जाएगी, वहीं पुरानी बिल्डिंग की मरम्मत करवाई जाएगी.

कोई टिप्पणी नहीं