'ताहिर गैंग' एक सदस्य गिरफ्तार, 70 लाख रुपए का लूटा हुआ माल भी हुआ बरामद

दौसा (Dausa) जिले में पुलिस ने जहर खुरानी कर ट्रक लूट (loot) करने वाले वाली ताहिर गैंग (Tahir Gang )का खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ट्रक (truck) से लूटा गया करीब 70 लाख का सामान भी बरामद कर लिया है.

कोई टिप्पणी नहीं