पहलू खां मॉब लीचिंग केस, सरकार और परिजनों की अपीलें अटैच करने के आदेश

अलवर के बहुचर्चित पहलू खां मॉब लीचिंग (Pehlu Khan Mob Lynching Case) मामले में शुक्रवार को राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) की जयपुर पीठ में सुनवाई हुई. जस्टिस सबीना (Justice Sabina) की खण्डपीठ ने परिजनों की अपील पर सुनवाई करते हुए आदेश (Order) दिया कि इस अपील के साथ सरकार की ओर से पेश अपील को भी जोड़ (Attach) दिया जाए.

कोई टिप्पणी नहीं