
नागौर (Nagaur) जिले के डीडवाना कस्बे (Didwana town) में एक महिला पुलिस कांस्टेबल (Lady police constable) ने जब बाइक पर जा रहे 3 युवकों को रोकने के कोशिश की तो वे बाइक (Bike) को भगा ले गए. लेकिन इस दौरान महिला पुलिस कांस्टेबल ने बाइक चालक को पकड़ लिया. इस पर बाइकर्स उसे काफी दूर तक घसीटते (Dragging) हुए ले गए.
कोई टिप्पणी नहीं