वीरांगना सायरा बानो ने कहा दुनिया को 'अलविदा', 90 साल शौहर की याद में गुजारे

झुंझुनूं (Jhunjhunu) जिले में सैनिकों की खान धनूरी गांव (Dhanuri village of soldiers mine) की सबसे वयोवृद्ध 103 वर्षीय वीरांगना सायरा बानो (Veerangana Saira Banu) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. सायरा बानो ऐसी वीरांगना थी, जिसने 81 बरस पूर्व अपने हाथों से शादी की मेहंदी सूखने से पहले ही पति को बेहिचक देश सेवा (Service to nation) के लिए भेज दिया था.

कोई टिप्पणी नहीं