पहल: बेटियां अनमोल होती हैं, शगुन में भेंट किए 31 लाख रुपए लौटाए

बेटियां (Daughters) अनमोल होती हैं. उन्हें रुपए से तोला नहीं जा सकता. एक बेटी दो घरों को संवारती है. पहले अपने पिता (Father) के घर को और बाद में अपने पति (Husband) के घर को. इसी विचारधारा पक्षधर सिरोही जिले के हनुमंत सिंह देवड़ा (Hanumantha Singh Deora) ने समाज के सामने एक अनुकरणीय मिसाल (Example) पेश की है.

कोई टिप्पणी नहीं