बिहार के ठग ने बूंदी MLA को फोन कर 20.60 लाख रुपए ठगे, पढ़ें- ठगी की कहानी?

बिहार (Bihar) के एक शातिर ठग (Thug) ने वरिष्ठ आईएएस (Fake IAS officer) और रेलवे सेक्रेटरी (Railway Secretary) बन कर राजस्थान (Rajasthan) के बूंदी विधायक अशोक डोगरा (Bundi MLA Ashok Dogara) को फोर किया. एमएलए के जरिए नगरपरिषद के ठेकेदार (Contractors) को रेलवे का टेंडर (Railway Tenders) दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया.

कोई टिप्पणी नहीं