
पश्चिमी राजस्थान में स्थित बाड़मेर (Barmer) जिले के नागाणा (Nagana)थाना इलाके में शनिवार रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे (Painful accident) में एक कार (Car) की तेज रफ्तार निजी बस (Bus) से हुई भिड़ंत (Collision) के बाद दोनों वाहनों में आग ( Fire) लग गई. आग से कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही जिंदा जलने से मौत (Two people burnt alive) हो गई.
कोई टिप्पणी नहीं