NWR: जयपुर जंक्शन अभी तक नहीं आ पाया पूरी तरह से 'फंक्शन' में

जयपुर. 65 करोड़ खर्च हो जाने के बावजूद भी जयपुर जंक्शन (Jaipur Junction) अभी भी पूरी तरह से फंक्शन (fully function) में नहीं आ पाया है. हालांकि यहां यार्ड रि-मॉडलिंग (yard re-modeling work) का काम पूरा हो जाने के बाद अब 30-40 फीसदी ट्रेनें ( Trains) फिर से पटरियों पर दौड़ने लगी हैं, लेकिन आधी से ज्यादा रेल सेवाओं का शुरू होना अभी बाकी है.

कोई टिप्पणी नहीं