बाड़मेर की 'कर्मवीर' बेटी रूमादेवी ने KBC में जीते 12.50 लाख रुपए

पश्चिमी राजस्थान (Western rajasthan) में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर (India-Pakistan International Border) पर स्थित बाड़मेर (Barmer) की रूमादेवी (Rumadevi) ने भारत के बहुचर्चित टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) में 12.50 लाख रुपए जीते हैं. बाड़मेर के इतिहास में रूमादेवी पहली महिला है जिसने सदी के महानायक बिग-बी अमिताभ बच्चन (Big-B Amitabh Bachchan) के बहुचर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.

कोई टिप्पणी नहीं