बहरोड़ लॉकअप ब्रेक कांड: पुलिस ने आरोपियों के हाथ बांधकर सड़क पर ये किया हश्र

राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने अपने ध्येय वाक्य 'आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय' को चरितार्थ करने के लिए रविवार को अलवर के बहरोड़ लॉकअप ब्रेक कांड (Behror Lockup Brake Case) के आरोपियों का बहरोड़ में जुलूस निकाला. पुलिस ने इस जुलूस के जरिए आम आदमी में विश्वास जगाते हुए अपराधियों को संदेश दिया की उनका यही हश्र होगा.

कोई टिप्पणी नहीं