कोटा: बाल सम्प्रेक्षण गृह में वर्चस्व की लड़ाई, दो गुट भिड़े, पुलिस पर पथराव

कोटा (Kota) में सोमवार को बाल सम्प्रेक्षण गृह (juvenile home) में वर्चस्व की लड़ाई (Fight of supremacy) को लेकर बाल अपराचियों (Child criminals) के दो गुट आपस में भिड़ पड़े. इस दौरान बाल अपचारियों ने वहां जमकर हंगामा (Ruckus) किया और सम्प्रेक्षण गृह में कई जगह आग (fire) लगा दी.

कोई टिप्पणी नहीं