विधानसभा उपचुनाव: मंडावा और खींवसर के लिए कांग्रेस में दावेदार हुए सक्रिय

झुंझुनूं (Jhunjhunun) की मंडावा (Mandawa) और नागौर (Nagaur) की खींवसर विधानसभा सीट (Kheevnsar assembly seat) पर उपचुनाव (by-elections) का ऐलान होने के बाद सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी (Congress) में टिकटों के दावेदार (Contenders) सक्रिय हो गए हैं. करीब 1 दर्जन दावेदार टिकटों के लिए जोर लगा रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं