
रक्षाबंधन (rakshabandhan) पर मिठाई की खपत और मावे (Mawa) की डिमांड के साथ ही मिलावटखोरी भी बढ़ गई है. हेल्थ डिपार्टमेंट की एक थापेमारी (raid) में मिलावटखोरी का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सरकार के 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत यह कार्रवाई जयपुर के चौमू इलाके के अणतपुरा गांव में हुई. यहां गोपाल कृष्ण दूध-मावा भंडार पर टीम को मिल्क पाउडर को पानी में घोलकर वनस्पति तेल डालकर मावा तैयार किया जा रहा था. मौके पर टीम को 250 किलों मिलावटी मावा और 300 लीटर दूध को मौके पर ही नष्ट कराया गया. यह कार्रवाई अफसरों में सुबह 4 बजे अंजाम दी.
कोई टिप्पणी नहीं