
अलवर (Alwar) जिले के बहरोड़ (Behror) में करीब सवा दो साल पहले हुए बहुचर्चित पहलू खान मॉब लिंचिंग केस (pahalu khan mob lynching case) का फैसला कल आने की संभावना है. अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश (क्रम संख्या 1) सरिता स्वामी बुधवार को इस पर फैसला (Decision) सुना सकती हैं.
कोई टिप्पणी नहीं