
कुछ देर में टीम इंडिया आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ने जा रही है. मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में दोपहर 3 बजे शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया की जीत की दुआएं देशभर में परवान पर हैं. वर्ल्ड कप में भारत - न्यूजीलैंड के इस क्रिकेट मैच को लेकर जोधपुर में लंगा कलाकारों ने भी अपनी ओर से टीम इंडिया की हौसलाअफजाई की है. अंतरराष्ट्रीय लंगा कलाकार भवरू खान एंड पार्टी ने अपने संगीत के जरिए टीम इंडिया की जीत की दुआएं की हैं. आपको बता दें लीग स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम इंडिया इस मैच में फेवरेट रहेगी, वहीं पिछले तीन मैचों में हार झेलकर किसी तरह सेमीफाइनल में पहुंची कीवी टीम को अपने प्रदर्शन में बहुत सुधार करना होगा, तभी वो फाइनल का टिकट हासिल कर पाएगी.
कोई टिप्पणी नहीं