BMW से करते थे किडनैप, टॉर्चर में कान-अंगुली तक काट देते
राजस्थान पुलिस ने राजधानी जयपुर में अड्डा जमाने वाली हरियाणा की अपहरण गैंग का रविवार को पर्दापाश कर बंधक बनाए गए तीन युवकों को मुक्त कराया है. अपहरणकर्ताओं ने फिरौती वसूली के लिए युवकों से जो बर्बरता की उसे सुनकर आपके रोंगटें खड़े हो जाएंगे.
कोई टिप्पणी नहीं