शेरों को 'हंटर' से तो निजात मिली, लेकिन जिंदगी नहीं मिल सकी

कभी सर्कस की क्रूरता से आजादी दिलाकर जयपुर के नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर में लाए गए 58 शेर और बाघ गुमनामी में ही इस दुनिया से विदा हो गए किसी को पता ही नहीं चला. इन शेर और बाघों में से अब एक अकेली शेरनी 'बेगम' बची है.

कोई टिप्पणी नहीं