रिकॉर्ड तोड़ गर्मी में आग से तप रहा ये संयासी, VIDEO वायरल

दुनिया के सबसे गर्म इलाकों में शुमार राजस्थान में इन दिनों रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. चूरू में चार दिन पारा 50 डिग्री से ज्यादा दर्ज हो चुका है लेकिन इस भीषण गर्मी में भी एक संयासी आग के बीच तप रहा है. हम बात कर रहे हैं झुंझुनूं जिले के चिड़ावा में आग में जलते गोबर के उपलाें के बीच तप करते संयासी की. मंड्रेला बाइपास पर स्थित बाबा चौरंगीनाथ आश्रम में इस तप करते संयासी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. आग के बीच तप करने वाले संयासी का नाम संत रामहजारी है. उनका कहना है कि विश्व कल्याण और लोगों के बीच सद्भावना की कामना को लेकर जेष्ठ महीने में भरी दाेपहर वो अग्नि तप कर रहे हैं. 45 से 50 डिग्री तापमान के बीच संत रामहजारी प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक तप कर रहे हैं. इस दौरान संत के चारों ओर गोबर के उपलों की सात ढेरियां प्रज्ज्वलित रहती हैं. संत रामहजारी की माने तो जगत कल्याण के लिए पिछले 30 वर्षों से इसी तरह से तप करते आ रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं