राजस्थान की 'ट्रीवुमन' जो धरती बचाने की मुहिम में लगी हैं

शिक्षा की अलख जगाने के लिए अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से जुड़ी अनुपमा तिवाड़ी का कहना है कि धरती बचेगी तो शिक्षा बचेगी. वह वर्ष 2019 के अंत तक 4,140 पौधा लगा चुकी हैं और अगले सात साल में कम से कम एक लाख पेड़ लगाएंगी.

कोई टिप्पणी नहीं