
नागौर के श्रीबालाजी क्षेत्र में हिरण शिकार की बड़ी वारदात सामने आई है. शिकार की वारदात को अंजाम देने के बाद शिकारी मृत हिरणों को अपने ठिकाने पर ले गए. इसी दौरान श्रीबालाजी पुलिस ने दबिश देकर हिरणों के मांस को पकाने की तैयारी कर रहे दो शिकारियों को दबोच लिया. एक शिकारी मौके से फरार हो गया. फरार हुए शिकारी की पुलिस तलाश में जुटी है. पुलिस ने मौके से मृत हिरणों को बरामद कर लिया है. वही इस मामले मे सूचना मिलने पर बड़ी संख्यां में वन्य जीव प्रेमी श्रीबालाजी थाने पर इकट्ठा हो गए और शिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई व शिकारी की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग करने लगे. मामले में श्रीबालाजी पुलिस ने वन विभाग को सूचना दी है.
कोई टिप्पणी नहीं