
अजमेर में चेन स्नैचिंग की घटनाओं पर रोक लगाने में पुलिस नाकाम रही है. लगातार बढ़ रही ऐसी घटनाओं को लेकर महिलाओं में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. ताजा मामला क्रिष्चनगंज थाना इलाके का है. यहां राह चलती एक महिला के गले से चेन तोड़कर बाइक सवार फरार हो गए. हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे अपराधियों ने बेखौफ होकर घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद थाने जाकर पीड़िता ने मामला दर्ज कराया. चेन स्नैचिंग की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने एक टीम बनाकर बदमाशों को पकड़ने के आदेश दिए हैं. यह पुलिस टीम अपराधियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है.
कोई टिप्पणी नहीं